अजमेर। कोविड महामारी से लड़ने से पहले ही गहलोत सरकार हथियार डाल चुकी है। कोरोना काल में हर मोर्चे पर सरकार की विफलता सामने आ रही है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी एवं नगर निगम अजमेर के उपमहापौर नीरज जैन ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हालिया बयान उनकी हताशा को दिखाता है। मुख्यमंत्री का कहना है कि 7 करोड़ की जनता तक नहीं पहुंचा जा सकता। हम अगर सारा बजट इस पर खर्च कर दें तब भी हालात नहीं सुधरने वाले।
जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस हताशा साफ जाहिर है कि उनकी सरकार इस महामारी काल में आमजन की जीवन की रक्षा करने की बजाय जिम्मेदारी से भाग रही है। जैन ने प्रशासन की ओर से पर्याप्त स्टाफ और चिकित्सा संसाधन उपलब्धता के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब ऑक्सीजन पर्याप्त है तो निजी ही नहीं बकि सरकारी हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों के परिजनों से क्यों मंगाए जा रहे हैं। आलम यह है कि आम जन ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है। अव्यवस्था के चलते कई मरीज़ों की ऑक्सीजन अनुपलब्धता के कारण जान जा चुकी है।
राजस्थान सरकार पहले ऑक्सीजन नहीं देने का राग अलापती रही है, जबकि तक केंद्र सरकार के अलॉट हुए कोटा को रखने के लिए पर्याप्त संसाधन तक नही है। जिम्मेदारी से बचने के लिए अब टेंकर नहीं होने का बहाना बनाया जा रहा है।
जैन ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार की मंशा मरीज़ों का इलाज करने की बजाय पीएम केयर फंड से आए वेंटिलेटरर्स को किराए पर चलाने में रुचि ज़्यादा दिखाई दे रही है। गंगापुर में वेंटिलेटर पेटी में बंद पडे हैं और इसकी फ़र्ज़ी रिपोर्ट भेज दी गई। कोरोना पर कंट्रोल दिखाने के लिए सरकार अब कोरोना जांच को कम कर रही है। इसी तरह मौत के आंकड़े को भी छिपाने का प्रयास हो रहा है। जैन ने सवाल उठाया कि क्या इसी तरह जीतेगा कोरोना से राजस्थान?
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज