जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के गुरुवार को 15 हज़ार 867 नए मामले सामने आए जबकि 159 लोगों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 517 मामले कम दर्ज हुए हैं। नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर आठ लाख 21 हज़ार 525 पहुंच गई। अब तक छह लाख तीन हज़ार 319 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख 11 हजार 889 है।
नए मामलों मेँ सर्वाधिक 4099 राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। इसके बाद जोधपुर में 1074, अलवर 771, उदयपुर में 997, कोटा में 740, बीकानेर 579, भरतपुर 609, सीकर 583 एवं अजमेर में 493 नए मामले सामने आए। शेष जिलों में इनसे कम नए मामलें सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 159 लोगों के और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 6317 पहुंच गई। राज्य में अब तक 96 लाख 72 हज़ार 129 लोंगो के नमूने लिए गए।
अजमेर संभाग में कोरोना 1226 नए संक्रमित मिले
राजस्थान के अजमेर संभाग में गुरुवार को कोरोना के 1226 नए संक्रमित मिले और 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 980 संक्रमित रिकवर अथवा डिस्चार्ज किए गए।
संभाग के अजमेर जिले में गुरुवार को 493 संक्रमित एवं छह की मृत्यु हुई। भीलवाड़ा में 380 संक्रमित एवं दो की मृत्यु हुई। नागौर में 213 संक्रमित एवं एक की मृत्यु तथा टोंक में 140 नए संक्रमित एवं की मृत्यु हुई। इसी तरह अजमेर में 399, भीलवाड़ा में 300, नागौर में 142 , तथा टोंक में 139 मरीज रिकवर हुए अथवा डिस्चार्ज किए गए।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज