जोधपुर। देश में हवाई सेवा के क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ती गोएयर एयरलाइन कंपनी गो फस्र्ट कंपनी बनने जा रही है जो अपने यात्रियों को बहुत ही कम किराये में सफर करवाएगी।
कंपनी के वाइस चेयरमैन बेन बाल्डेंजा ने कहा कि कंपनी के इस पुर्ननिर्माण का फोकस सबसे कम किराए वाली एयरलाइन स्थापित करने के मॉडल पर आधारित है। भारतीय एलसीसी कैरियर्स में ज्यादातर ए320 शामिल हैं, जिनमें बैठने की बेहतर और आरामदायक व्यवस्था है। देशभर में ऐसे सिंगल एयरक्राफ्ट उड़ान भर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि गो फर्स्ट अपने प्रतिस्पर्दि्धयों कम किराए के जरिए आगे निकलने की है। इसका उपभोक्ताओं को फायदा होगा, कम कीमत पर सुरक्षित सफर कर सकेंगे। इसे इंटरनेशनल ब्रांड कंसलटिंग कॉर्पोरेशन यूएसए द्वारा 2019 में भारत का सबसे विश्वसनीय ब्रांड बताया जा चुका है। गोएयर अब गो फर्स्ट बन चुका है।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज