सिरोही। ‘ना आगे रहने की चाह अव्वल आने का शौक, हमें अपना हुनर ज्यादा अजीज है दिखावे से…’शेर दागते हुए भाजपा सिरोही शहर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने पिछले दिनों से सिरोही विधायक द्वारा केंद्र की ओर से पीएम केयर फंड से जिले को भेजे वेंटीलेटरो को घटिया क्वालिटी का बताए जाने पर तंज कसा है।
उन्होंने कहा कि ना तो प्रशासन के पास पर्याप्त एनेस्थेटिक व प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ है और ना ही सुविधा युक्त प्रमाणिक सुदृढ़ आईसीयू यूनिट, जबकि पीएम केयर्स फंड के वेंटिलेटर कथित व तकनीकी कारणों से शुरू नहीं होना बताया गया, जिन्हें तकनीशियन ने भी अब दुरुस्त बता दिया है।
भाजपा नगर अध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बीते साल ही सिरोही को प्राप्त हो चुके पीएम केयर्स फंड के वेंटीलेटरर्स कोरोना काल में उपयोग नहीं लिया जाना राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन की नाकामी है।
उन्होंने कहा कि अगर पूर्व में ही इन्हें सेटअप कर रखरखाव के साथ संचालन में ले लिया गया होता तो शायद जिले में वर्तमान में हो रही मौत की संख्या कम होती। उन्होंने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के चिकित्सा व्यवस्था चाक-चौबंद होने के दावों को थोथी घोषणाएं करार देते हुए कहा कि वे बड़ी-बड़ी बातें करने की बजाए चिकित्सा महकमे की कमियों को इस संकट के समय ठीक करें तथा चिकित्सालयो में डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ बढ़ाकर आमजन को राहत दिलाएं।
खंडेलवाल ने राज्य सरकार की किसी भी काबीना मंत्री एवं प्रभारी मंत्री, सचिव का जिले में इतनी अधिक मौत होने के बाद भी सुध नहीं लेने आने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि गहलोत सरकार ने गरीब व पीड़ित जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज