जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के शनिवार को भी नए मामलों में गिरावट आने से इनकी संख्या 14 हजार से नीचे आ गई और 13 हजार 565 नए मामलें सामने आए जबकि आज इससे मरने वालों की संख्या भी 150 से कम रही।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 724 मामले कम दर्ज हुए हैं। नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर आठ लाख 49 हज़ार 379 पहुंच गई। अब तक छह लाख 34 हज़ार 70 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख आठ हजार 688 है।
नए मामलों में सर्वाधिक 2605 मामलें राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। इसके बाद उदयपुर में 957, जोधपुर में 875, अलवर 751, कोटा में 701, बीकानेर 447, भरतपुर 570, सीकर 485, झुंझुनूं 575, जैसलमेर 482, अजमेर में 510, चित्तौड़गढ़ 430 नए मामले सामने आए। शेष जिलों में इनसे कम नए मामलें सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 149 लोगों के और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 6621 पहुंच गई। राज्य में अब तक 97 लाख 90 हज़ार 123 लोंगो के नमूने लिए गए।