Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सेंसेक्स 50 हजार अंक, निफ्टी 15 हजार अंक के पार - Sabguru News
होम Business सेंसेक्स 50 हजार अंक, निफ्टी 15 हजार अंक के पार

सेंसेक्स 50 हजार अंक, निफ्टी 15 हजार अंक के पार

0
सेंसेक्स 50 हजार अंक, निफ्टी 15 हजार अंक के पार

मुंबई। कोविड-19 के नये मामलों में जारी गिरावट से घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जोरदार लिवाली देखी गई और बीएसई का सेंसेक्स 50 हजार अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15 हजार अंक के पार बंद हुआ।

बाजार में शुरू से ही तेजी रही। सेंसेक्स 612.60 अंक यानी 1.24 प्रतिशत चढ़कर 50,193.33 अंक पर पहुंच गया जो इसका 16 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है। इस सप्ताह दो दिन में यह 1,500 अंक से अधिक की छलांग लगा चुका है।

चौतरफा लिवाली से निफ्टी भी 184.95 अंक यानी 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 15,108.10 अंक पर बंद हुआ। यह इसका भी 10 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है।

मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने अधिक विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 1.87 प्रतिशत उछलकर 21,232.21 अंक पर और स्मॉलकैप 1.28 फीसदी की बढ़त में 22,847.90 अंक पर रहा।

कोविड-19 के नये मामले लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आज सुबह आठ बजे तक के आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,63,533 नये मामलों की पुष्टि हुई है। मामले घटने से निवेशकों में अर्थव्यवस्था के प्रति विश्वास जगा है।

दूरसंचार और एफएमसीजी समूहों को छोड़कर अन्य समूहों की कंपनियों में निवेशकों ने लिवाली की। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 25 के शेयर बढ़त में रहे। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 5.91 प्रतिशत और बजाज ऑटो में 5.17 प्रतिशत की तेजी रही।

टाइटन का शेयर 4.89 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस का 4.84 प्रतिशत चढ़ा। एचडीएफसी बैंक में 2.57 फीसदी, एलएंडटी में 2.22 फीसदी और पावरग्रिड में 2.08 फीसदी की तेजी रही। इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर डेढ़ से दो प्रतिशत चढ़े। अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर एक से डेढ़ प्रतिशत के बीच मजबूत हुए। भारती एयरटेल में 2.41 प्रतिशत और आईटीसी में 1.18 प्रतिशत की गिरावट रही।

विदेशों में अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में जापान का निक्केई 2.09 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.42 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.23 प्रतिशत और चीन का शंधाई कंपोजिट 0.32 प्रतिशत की बढ़त में रहा। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ​ब्रिटेन का एफटीएसई 0.35 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.34 फीसदी चमक गया।

सेंसेक्स 405.95 अंक की मजबूती में 49,986.68 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 50 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंच गया। इसका दिवस का निचला स्तर 49,959.20 अंक रहा। लिवाली के दम पर दोपहर से पहले ही यह 50,313.25 अंक तक चढ़ गया था। अंत में गत दिवस की तुलना में 1.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ् 50,193.33 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 3,254 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,946 कंपनियों के शेयरों में तेजी और अन्य 1,144 में गिरावट रही जबकि शेष 164 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी भी 144.05 अंक चढ़कर 15,067.20 अंक पर खुला और पूरे दिन 15 हजार अंक से ऊपर बना रहा। इसका दिवस का निचला स्तर 15,043.70 अंक और उच्चतम स्तर 15,137.25 अंक रहा। अंत में गत दिवस की तुलना में 1.24 फीसदी की मजबूती में 15,108.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 42 कंपनियों में तेजी और शेष आठ में गिरावट रही।