Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चक्रवाती तूफान राजस्थान पहुंचकर पड़ा धीमा, कई जगह बारिश से लोग बेहाल - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer चक्रवाती तूफान राजस्थान पहुंचकर पड़ा धीमा, कई जगह बारिश से लोग बेहाल

चक्रवाती तूफान राजस्थान पहुंचकर पड़ा धीमा, कई जगह बारिश से लोग बेहाल

0
चक्रवाती तूफान राजस्थान पहुंचकर पड़ा धीमा,  कई जगह बारिश से लोग बेहाल


जयपुर। राजस्थान में चक्रवाती तूफान ताऊ ते के कारण तेज वर्षा से आज कई स्थानों पर जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।

हालांकि तूफान के राजस्थान पहुंचने पर धीमा पड जाने से कुछ स्थानों को छोड़कर इसका बहुत ज्यादा असर देखने को नहींं मिला। जिससे राज्य भारी तबाही से बच गया। राज्य में इसका ज्यादा असर डूंगरपुर, उदयपुर, अजमेर, नागौर, अलवर आदि जिलों में देखने को मिला। जिससे नीचले इलाक़ों एवं सड़कों पर पानी जमा होने से जनजीवन प्रभावित हुआ।

मंगलवार देर रात राजस्थान पहुंचे तूफान का जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में काफी असर देखा जा रहा है। इन जिलों में सुबह से ही तेज हवा के साथ रुक रुक कर बारिश हो रही है। 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चली।

डूंगरपुर जिले में वेंजा क्षेत्र में 232 मिलीमीटर वर्षा हुई जिससे इलाके में पानी भर जाने से जनजीवन प्रभावित हुआ। इसी तरह जिले के देवल, आसपुर, कानबा और उदयपुर के गोगुंदा, सरेरा और गिरवा में भी 100 मिलीमीटर से अधिक बरसात हुई।

उदयपुर में बारिश से झीलों का जलस्तर बढ़ गया जिससे स्वरूप सागर के गेट खोलने पडे। पिछोला झील का जलस्तर बढ़कर 8.4 फुट और फतेहसागर का 7.10 फुट पर पहुंच गया है। उदयपुर में तेज वर्षा से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया और तेज हवा से कई पेड़ एवं होर्डिंग्स गिर गए।

इसी तरह अजमेर में तेज बारिश के कारण नीचले इलाकों में एवं सड़कों पर पानी भर गया। जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। अजमेर के नगरा, गढी मालियान, वैशाली नगर क्षेत्र में कुछ घरों में पानी घुस गया। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

अलवर शहर में भी लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।तेज बारिश से शहर की सड़के पानी से लबालब हो गई और लोग घरों से बाहर नही निकल पाए ।कच्ची बस्तियों में पानी भर गया ।लोकडाउन में दुकानें बंद होने के कारण कई दुकानों में पानी घुस गया। बारिश के कारण किशन कुंड का झरना भी बहने लगा और सागर में भी पानी की आवक होने लगी है।

जयपुर मेंभी तेज हवा चलने के साथ बारिश का दौर जारी है। दिनभर रुक रुक कर बरसात का दौर जारी रहा। नागौर जिले की मेड़ता क्षेत्र के इगासनी गांव में कच्चे मकान के गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो जाने की खबर है।

इसी तरह राज्य के अन्य कई स्थानों पर भी तूफान का असर रहा। हालांकि तूफान से प्रदेश में कही भारी तबाही की कोई सूचना नहींं है। इस दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए कई जगहों पर एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात रही।

मंगलवार से बारिश का दौर जारी रहने और हवाओ के चलने के कारण तापमान में भी गिरावट आ गई और मौसम खुशनुमा बना रहा जिससे गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान का राज्य में गुरुवार दोपहर बाद असर समाप्त होने की संभावना है।