गांधीनगर। चक्रवाती तूफान ताऊ ते के असर से पिछले 24 घंटे में गुजरात के सभी 33 जिलों के कुल 251 में से 226 तालुक़ा में बरसात हुई है और इसमें सर्वाधिक 226 मिलीमीटर मध्यवर्ती खेड़ा ज़िले के नडियाद में दर्ज की गई है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कल सुबह छह बजे से आज सुबह छह बजे के 24 घंटे में राज्य के 226 तालुक़ा में बरसात हुई है। 24 तालुक़ा में 100 मिमी या अधिक, 86 तालुक़ा में 50 मिमी या अधिक और 139 में 25 मिमी या अधिक बरसात हुई है।
अत्यधिक वर्षा वाले अन्य स्थानों में गिर सोमनाथ ज़िले के गिर गढ़ड़ा (185 मिमी), उना (177), भावनगर ज़िले का भावनगर (164), खेड़ा ज़िले का महुधा (163), मातर (148), आनंद ज़िले का आनंद (159) और वलसाड का उमरगाम (152) शामिल हैं।
ज्ञातव्य है कि 17 मई की रात गुजरात के तट से टकराने के बाद कल देर रात तक गुजरात में सक्रिय रहे इस तूफ़ान के असर से कम से कम 13 लोगों की मौत भी हुई है। इससे फ़सलों, घरों, सड़कों, बिजली के खंभों आदि को भी व्यापक नुक़सान पहुंचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफ़ान से हुए नुक़सान का जायज़ा लेने आज गुजरात आ रहे हैं।