मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में आज जबरदस्त तेजी रही और सेंसेक्स 50,500 अंक तथा निफ्टी 15,150 अंक के पार पहुंच गया।
लगातार दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 975.62 अंक यानी 1.97 प्रतिशत की छलांग लगाकर 50,540.48 अंक पर बंद हुआ। इस साल 12 मार्च के बाद यह पहली बार 50,500 अंक के उपर बंद हुआ है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 269.25 अंक यानी 1.81 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,175.30 अंक पर पहुंच गया। यह 03 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है।
बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में सबसे अधिक तेजी रही। आॅटो, आईटी और टेक क्षेत्र में भी निवेशकों ने पैसा लगाया। बिजली रियलिटी, दूरसंचार और यूटिलिटीज समूहों के सूचकांक भी अच्छी बढ़त में रहे।
मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.82 प्रतिशत चढ़कर 21,485.75 अंक पर बंद हुआ। छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 23,130.40 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक (4.48 प्रतिशत) और निफ्टी में भारतीय स्टेट बैंक (5.06 प्रतिशत) के शेयर सबसे अधिक चढ़े। सेंसेक्स की 30 में से 28 और निफ्टी की 50 में से 45 कंपनियों में तेजी रही।
सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 4.30 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक का 4.18 प्रतिशत की बढ़त में रहा। आईसीआईसीआई बैंक में 3.86 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 3.51, एचडीएफसी में 2.89 और कोटक महिंद्रा बैंक में 2.87 प्रतिशत की तेजी रही।
महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 1.99 प्रतिशत, भारती एयरटेल का 1.96, एशियन पेंट्स का 1.33, मारुति सुजुकी का 1.30, बजाज आॅटो का 1.27, नेस्ले इंडिया का 1.17 और इंफोसिस का 1.14 प्रतिशत चढ़ा। डॉ. रेड्डीज लैब और पावरग्रिड को छोड़कर शीर्ष 30 की अन्य कंपनियों में भी लिवाली हावी रही।
एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख रहा। जापान का निक्केई 0.78 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.03 प्रतिशत की बढ़त में रहा। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.58 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.19 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.25 फीसदी चढ़ा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.06 प्रतिशत फिसल गया।
सेंसेक्स 269.12 अंक की मजबूती के साथ 49,833.98 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। इसका निचला स्तर 49,832.72 अंक रहा। लगातार चढ़ते हुये कारोबार की समाप्ति से पहले यह 50,591.12 अंक तक पहुंच गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 1.97 प्रतिशत की मजबूती के साथ 50,540.48 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 3,284 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,957 कंपनियों के शेयरों में तेजी और अन्य 1,163 में गिरावट रही जबकि शेष 164 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।
निफ्टी भी 81.75 अंक चढ़कर 14,987.80 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 14,985.85 अंक और उच्चतम स्तर 15,190 अंक रहा। अंत में गत दिवस की तुलना में 1.81 फीसदी उपर 15,175.30 अंक पर बंद हुआ।