अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर 18 वर्ग के तीसरे चरण के वैक्सीनेशन अभियान को नियमित एवं सुचारू चलाने की मांग की है।
चौधरी ने इसके साथ ही किशनगढ़, ब्यावर स्थित अस्पतालों में वैक्सीनेशन अविलंब प्रारंभ करने की बात कही है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि ग्यारह जिला मुख्यालयों एवं कुछ सीमित स्थानों पर टीकाकरण कार्यक्रम एक मई से प्रारंभ करा दिया गया लेकिन उनके संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में यह कार्यक्रम शुरू नहीं हो पाया है और कई जगह के युवा वैक्सीनेशन की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने किशनगढ़, नसीराबाद, पुष्कर, मसूदा, बिजयनगर, ब्यावर, भिनाय, सरवाड़, रुपनगढ़, दूदू, फागी, मोजमाबाद के युवाओं की नाराजगी की जानकारी देते हुए कहा कि इन युवाओं की नाराजगी सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है।