जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के राजकीय आवास पर शुक्रवार देर शाम रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स ने मुलाकात की एवं उनकी मांगों पर हुई सहमति के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स ने कोविड महामारी के दौर में पूर्ण लगन और निष्ठा से मरीजों की सेवा के लिए अपना संकल्प भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया एवं निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.केके शर्मा भी मौजूद रहे। इससे पूर्व चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा सचिव तथा जनस्वास्थ्य निदेशक ने रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स के प्रतिनिधि मंडल से उनकी मांगों पर विस्तार से चर्चा की।