पुष्कर। जोगणिया धाम प्रभाती देवी चेरेटिबल ट्रस्ट पुष्कर की ओर से कोरोना महामारी काल में लगातार किए जा रहे सेवा कार्यों के क्रम में आज ग्राम पंचायत कडैल के डूंगरिया खुर्द मे 25 जरूरतमंद लोगों को सूखी राशन सामग्री वितरित की गई।
जरूरतंदों में विधवा महिलाओं और दिव्यांग व्यक्तियों को प्राथमिकता से राशन सामग्री वितरित की गई। राशन सामग्री में 10 किलो आटा, एक किलो शक्कर, चावल, दाल, मिर्च, हल्दी और धनिया पाउडर, नमक, चाय की पत्ती, शरबत की बोतल प्रदान किएगए।
ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक भंवरलाल की देखरेख में सचिव प्रशान्त वर्मा, पुष्कर नगर पालिका के पूर्व पार्षद संजय जोशी तथा ट्रस्ट के कार्यकर्ता कडैल पंचायत के ग्राम डूगरिया खुर्द के शिवराज सिंह राठौड ने यह सेवा कार्य सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रख कर किया। जिला परिषद सदस्य व संरपच कडैल महेन्द्र सिंह मझेवला के हाथों से राशन सामग्री का वितरण करवाया गया।