Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर संभाग में कोरोना के 401 नए मामले, 8 की मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर संभाग में कोरोना के 401 नए मामले, 8 की मौत

अजमेर संभाग में कोरोना के 401 नए मामले, 8 की मौत

0
अजमेर संभाग में कोरोना के 401 नए मामले, 8 की मौत

अजमेर। राजस्थान के अजमेर संभाग में रविवार को कोरोना संक्रमण अब कम होता दिखाई दे रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से आज जारी रिपोर्ट के अनुसार संभाग में 401 नये संक्रमित आए हैं, आठ की मृत्यु हुई है तथा 1154 मरीज ठीक हुए हैं।

संभाग के अजमेर में 133 नए संक्रमित व चार की मृत्यु, भीलवाड़ा में 117 नये संक्रमित व दो की मृत्यु, नागौर में 96 संक्रमित व एक की मृत्यु तथा टोंक में 55 नए संक्रमित व एक की मृत्यु हुई है। इसी तरह अजमेर में 485, भीलवाड़ा म़े 309, नागौर में 199 तथा टोंक में 161 मरीज रिकवर अथवा डिस्चार्ज किए गए हैं।

पूर्व पार्षद डा शकुंतला मित्तल का निधन

अजमेर में साहित्यकार कवियत्री, पूर्व पार्षद तथा संभाग के सबसे बड़े निजी अस्पताल मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की संरक्षक डॉ. शकुंतला किरण मित्तल का आज निधन हो गया। वे 78 वर्ष की थी।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार डॉ. शकुंतला पिछले कई दिनों से अपने ही अस्पताल में उपचाररत थी और आज सुबह ह्रदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया। डॉ. शकुंतला की पहचान भारतीय जनता पार्टी में भी ओजस्वी वक्ता के रूप में रही।

वे महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष तथा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य भी रही। वे अग्रवाल समाज की संरक्षिका भी रही। सरल, मृधुभाषी एवं वाक कौशल चातुर्य की धनी थी। उनके निधन से मित्तल हॉस्पिटल परिवार सहित अग्रवाल समाज एवं भाजपा परिवार में शोक की लहर है।