अजमेर। राजस्थान के अजमेर में कोरोना संक्रमण के बीच अब तक ब्लैक फंगस के 21 मामले सामने आ चुके है। ऐसे मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
राज्य सरकार द्वारा म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) को महामारी घोषित किए जाने के बाद राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय ने भी बीमारी से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। चिकित्सालय में इसके लिए अलग से वार्ड बना कर उपचार शुरू किया गया है। चिकित्सालय ने 8 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया है। अब तक जेएलएन में 21 संदिग्ध रोगी भर्ती हुए हैं। इनका उपचार त्वरित गति से शुरू कर दिया गया है।
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीबी सिंह और अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में म्यूकर माइकोसिस निदान के लिए 30 बैड का सैपरेट वार्ड तैयार कर लिया गया है। मरीजों के काम आने वाली दवाईयां एवं जांच मुफ्त में की जा रही है। इसके लिए कान नाक व गला, नेत्र, निश्चेतन, रेडियोलोजी एवं माइक्रोबायोलोजी विभाग संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में सोमवार तक म्यूकर माइकोसिस संदिग्ध 21 मरीज भर्ती हुए। इसमें 8 मरीज हिस्टोपैथोलोजी जांच से म्यूकर माइकोसिस पॉजिटिव पाए गए। चिकित्सालय ने 8 मरीजों का ऑपरेशन किया है। सोमवार को देर शाम म्यूकर माइकोसिस के 12 मरीजों का ऑपरेशन प्रस्तावित थे। इसमें से 7 मरीजों का ऑपरेशन एवं 5 मरीजों की बायप्सी का ऑपरेशन करना है।