सिरोही। कलेक्टर महोदय जिले मे लोकतांत्रिक व्यवस्थाओ और संघीय ढांचे को कायम रखने की जिम्मेदारी आपकी है। अगर शासन के दबाव में प्रशासनिक अधिकारी गैर जिम्मेदाराना तरीके से कोरोना संकट की इस घड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने का प्रयास करते हैं तो यह निंदनीय है।
विधायक समाराम गरासिया ने सिरोही निर्दलीय विधायक और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं पर किए जा रहे झूठे मुकदमों के संदर्भ में कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को यह बातें कही।
भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित के साथ राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे रेवदर विधायक जगसीराम कोली, सिरोही मंडल अध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल आदि ने गहलोत सरकार पर इस माहौल में भी राजनीतिक फायदा उठाने और पार्टी कार्यकर्ताओं को परेशान करने के आरोप लगाए।
गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से भेंट करके जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्दलीय विधायक के दबाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर उनके खिलाफ काम करने का आरोप लगाया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष की आवाज को खामोश करके सरकार अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रही है जबकि भाजपा के लोग कोरोना मे लगातार ‘सेवा ही संगठन’ के माध्यम से संकट के समय में जनता की सेवा में कंधे से कंधा मिलाकर जुटे हैं और प्रशासन को सहयोग दे रहे है।
रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है जिसका खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना प्रबन्धन में विफल रही है। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल भी उपस्थित थे।
पुलिस कप्तान पर गंभीर आरोप लगाए
भाजपा के दोनों विधायकों ने पुलिस कप्तान पर उनके साथ सौतेला व्यवहार करने और फोन नहीं उठाने की शिकायत के साथ आरोप लगाते हुए कलेक्टर को बताया कि इस विभाग में जबरदस्त भ्रष्टाचार की बू आ रही है। विधायक समाराम ने दो टूक कहा कि गुजरात सीमा से सटे सिरोही जिले की बॉर्डर हाईवे पर तैनात कुछ ईमानदार पुलिस कर्मियों द्वारा अगर जिले से तस्करी कर गुजरात जा रही हरियाणा निर्मित शराब के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो उन्हें लाइन हाजिर का इनाम देकर नवाजा जाना गंभीर इशारा करता है। उन्होंने दागी पुलिस वालों को कप्तान का समर्थन और इमानदारों को हाशिए पर डालने की बात भी कही।
निर्दलीय विधायक के दबाव में प्रशासन
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने दिए ज्ञापन में पिछले दिनों भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कोविड-की आड़ मे झूठे मुकदमे दर्ज कर परेशान करने की कार्रवाई को निंदनीय बताते हुए मुकदमो पर सवाल उठाए और कड़े शब्दों में कहा कि दुर्भावना एवं राजनीतिक षड्यंत्र रचकर विधायक व गहलोत सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को धत्ता बता रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन मे पिछले दिनों आबूरोड, पिंडवाड़ा और अब सिरोही में भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध किए झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की।
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर जताई आपत्ति
जिलाध्यक्ष एवं विधायक आदि के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक से उनके निवास पर मिलकर उन्हें ज्ञापन देकर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ किए गए मुकदमा पर सख्त एतराज जताया और उन मुकदमों को राजनीति से प्रेरित बता कर कहा कि पुलिस की कार्यशैली से आमजन में उसकी साख कमजोर हो रही है। अगर सत्ता के दबाव में पुलिस निर्दोष लोगों को फंसाएगी तो उसका विरोध किया जाएगा।