Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भाजयुमो की अजमेर ईकाई की ओर से 51 यूनिट रक्तदान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer भाजयुमो की अजमेर ईकाई की ओर से 51 यूनिट रक्तदान

भाजयुमो की अजमेर ईकाई की ओर से 51 यूनिट रक्तदान

0
भाजयुमो की अजमेर ईकाई की ओर से 51 यूनिट रक्तदान

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गठित केन्द्र सरकार के साल साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा की अजमेर ईकाई ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से सेवा संगठन सप्ताह के तहत आज मित्तल हॉस्पीटल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन राहुल जायसवाल के नेतृत्व में हुआ। शिविर में शहर के युवाओं ने बढचढ कर रक्तदान किया। कोरोना महामारी काल में जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

शिविर में अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी तथा भाजपा शहर ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर प्रियशिल हाड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं और युवाओं को समाज हित में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने एवं रक्तदान के प्रति जनजागृति फैलाने को प्रेरित किया। शिविर में लगभग 51 यूनिट रक्तदान हुआ।

शक्ति केंद्र स्तर पर सेवा ही संगठन के तहत होंगे सेवा कार्य

अजमेर भाजपा संभाग प्रभारी प्रसन्न मेहता ने बताया कि अजमेर संभाग के सभी 2000 शक्तिकेंद्र पर 30 मई को पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष व पार्टी कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी सरकार के सेवा के भाव को समाज की हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य जैसे मास्क वितरण, सैनिटाइजर वितरण, सुखी राशन सामग्री वितरण, आयुर्वेदिक काढा वितरण, आरोग्य किट वितरण, रक्तदान एवं आयुर्वेदिक पद्धति से धूप कर वातावरण को शुद्ध बनाने जैसे सेवा कार्यों से सेवा ही संगठन है इस वाक्य को यथार्थ करेंगे।

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी 30 मई को सुबह 9:15 पर यज्ञ नारायण हॉस्पिटल किशनगढ़ में क्रिटिकल केयर एंबुलेंस का लोकार्पण करेंगे तत्पश्चात 11:30 से 1:00 तक भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा दक्षिण मंडल दूदू के कार्यक्रम में के रक्तदान शिविर में भाग लेंगे

उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी सुबह 9 बजे पसंद नगर कोटडा में गौ माता को चारा खिलाकर सेवा कार्यो का शुभारंभ करेंगे। वे वार्ड 67 में सुबह 9.30 बजे माहेश्वरी धर्मशाला रेम्बल रोड पर वैक्सीनेशन केंद्र का शुभारंभ करेंगे, ऋषि उद्यान में चारा वितरण करेंगे, शॉपिंग सेंटर शास्त्री नगर में कोरोना वारियर्स का सम्मान एवं राशन वितरण होगा। कायस्थ मोहल्ले में मास्क सैनिटाइजर व श्री मॉल के पास सूखी राहत सामग्री का वितरण करेंगे तथा रामदेव नगर में चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगे।

दक्षिण विधायिका अनिता भदेल शक्तिकेंद्र वार्ड 28 और 31 में मास्क वितरण से शुरुआत करेंगी। इसके बाद वार्ड 32 में सैनिटाइजेशन, वार्ड 33 व 44 में वैक्सीन के लिए जन जागरण, वार्ड 34 में दवाई व मास्क, वार्ड 35, 36, 37, 38, 46 में मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण होगा। इसी तरह वार्ड 39 में सफाई कर्मचारियों का सम्मान, वार्ड 40 में काढ़ा वितरण, वार्ड 41 में चारा वितरण, वार्ड 45 में सूखा राशन वितरण के सेवा कार्य में भाग लेंगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा धोला भाटा वार्ड 51 सुबह 10.30 बजे सफाई कर्मचारियों के सम्मान समारोह में उपस्थिति रहेंगे। महापौर ब्रजलता हाड़ा वार्ड 51 में सुबह 9.30 बजे अक्षय पात्र की और से खाना वितरण के कार्यक्रम एवं 11 बजे जरूरतमन्दों को राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहेगी। उपमहापौर नीरज जैन सुबह 10.30 बजे शास्त्री नगर सामुदायिक भवन में सफाई कर्मचारी एवं चिकित्सा कर्मियों के सम्मान समारोह में उपस्थित रहेंगे।