कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंदोपध्याय को केंद्र में बुलाए जाने के केन्द्र सरकार के एकतरफा आदेश से वह हैरान तथा स्तब्ध है।
ममता ने केंद्र सरकार से बंद्योपाध्याय को केंद्र को रिपोर्ट करने वाले आदेश पर पुनर्विचार और रद्द करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि मैं केन्द्र सरकार के 28 मई, 2021 के एकतरफा आदेश से स्तब्ध और स्तब्ध हूं, जिसमें हमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी एवं पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को रिलीव करने के लिए कहा गया है, ताकि वह 31 मई, 2021 को केन्द्र सरकार की सेवा में शामिल हो सकें।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि एकतरफा आदेश पश्चिम बंगाल सरकार के साथ बिना किसी पूर्व परामर्श के, बिना किसी इच्छा/विकल्प के, भारतीय प्रशासनिक सेवा (कैडर) नियम, 1954 की किसी भी पूर्व-शर्तों और इस संदर्भ के तहत अन्य कानूनों का पालन किए बगैर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मेरे अनुरोध पर आपने अपनी अनुमति दी थी और भारत सरकार ने मुख्य सचिव के रूप में उनकी सेवा को 31 मई, 2021 से तीन महीने के लिए विस्तार देने का आदेश जारी किया था, ताकि वे राज्य की सेवा कर सकें।
राज्य कोविड-19 (देश के बाकी हिस्सों की तरह) की महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित है तथा हाल ही में एक अत्यंत भीषण चक्रवात से तबाह हो गया है। मुझे लगता है कि 24 मई, 2021 को मुख्य सचिव के रूप में विस्तार देने का उक्त आदेश आपसी लिखित परामर्श के बाद जारी किया गया था। इस संबंध में मैं जनहित में और इस कठिन समय में पश्चिम बंगाल के लोगों के व्यापक हित में आपसे फैसला लेने का अनुरोध करती हूं।
उन्होंने कहा कि स्वयं अखिल भारतीय सेवाओं और इसके लिए बनाए गए नियमों तथा कानूनों में संघीय सहयोग इसकी कानूनी संरचना की आधारशिला है। अखिल भारतीय सेवाओं का संपूर्ण उद्देश्य इस संविधान की संघीय ढांचे की रक्षा करना और अधिक से अधिक सामंजस्य प्रदान करना रहा है। एकतरफा और गैर-परामर्शी आदेश जारी किए जाने से, संघीय व्यवस्था कमजोर हो गई है।
यदि किसी राज्य के मुख्य सचिव को इस तरह से कार्यमुक्त करने के लिए कहा जा सकता है, तो निचली नौकरशाही राज्य के मुख्यमंत्री, अन्य मंत्रियों और अधिकारियों के पत्र या भावना में आदेशों को कैसे मान सकती है, मान सकती है और लागू कर सकती है।
मुझे लगता है और पूरी उम्मीद है कि आप संघीय सौहार्द को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं। मैं यह भी मानती हूं और ईमानदारी से आशा करती हूं कि आप देश भर के विभिन्न राज्यों में कार्यरत अखिल भारतीय सेवा के सभी अधिकारियों का मनोबल तोड़ना नहीं चाहते हैं।