माॅस्को। रूस के लड़ाकू विमान एसयू-27 ने सोमवार को बाल्टिक सागर के ऊपर उड़ान भर रहे अमरीकी वायु सेना के बी-52एच बमवर्षक विमान को अपनी सीमा से दूर खदेड़ दिया।
रूसी रक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय रक्षा नियंत्रण केंद्र (एनडीसीसी) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि रूसी हवाई क्षेत्र नियंत्रण उपकरणों को बाल्टिक सागर के तटस्थ जल क्षेत्र के ऊपर रूसी सीमा के पास एक अनजाने विमान का पता चला।
बयान में कहा गया है कि खतरे का संकेत मिलते ही बाल्टिक बेड़े के वायु रक्षा बलों का एक एसयू-27 लड़ाकू विमान हवाई लक्ष्य की पहचान करने और रूस की सीमा के उल्लंघन को रोकने के लिए तुरंत रवाना हो गया।
एसयू-27 के पायलट ने हवाई लक्ष्य की पहचान अमरीकी वायु सेना के बमवर्षक विमान बी-52एच के रूप में की। वह बमवर्षक विमान को खदेड़ कर बाल्टिक सागर के ऊपर ले गया। अमरीकी विमान को रूस की सीमा से दूर भेजने के बाद एसयू-27 अपने वायुसैनिक अड्डे पर लौट आया। बयान में कहा गया है कि रूसी सीमा के उल्लंघन की अनुमति नहीं है।