Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 10 में आने वाली स्कॉटलैंड की पहली खिलाड़ी बनी कैथरीन ब्रायस - Sabguru News
होम Sports Cricket आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 10 में आने वाली स्कॉटलैंड की पहली खिलाड़ी बनी कैथरीन ब्रायस

आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 10 में आने वाली स्कॉटलैंड की पहली खिलाड़ी बनी कैथरीन ब्रायस

0
आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 10 में आने वाली स्कॉटलैंड की पहली खिलाड़ी बनी कैथरीन ब्रायस

दुबई। स्कॉटलैंड की ऑलराउंडर कैथरीन ब्रायस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मंगलवार को जारी महिला टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजी या गेंदबाजी सूची में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली स्कॉटलैंड की पहली खिलाड़ी बन गईं हैं। ब्रायस ने आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में चार मैचों की टी-20 सीरीज में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने की बदौलत यह उपलब्धि हासिल की है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में नौ स्थानों की छलांग के साथ ब्रायस दसवें स्थान पर आ गई हैं, जबकि ऑलराउंडर रैंकिंग में वह तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं ताजा रैंकिंग में भारत की शैफाली वर्मा नंबर एक पर बरकरार हैं। वहीं टॉप 10 लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम स्कॉटलैंड की खिलाड़ी का है, जिसने इतिहास रचा है।

दरअसल स्कॉटलैंड के किसी भी खिलाड़ी ने आज तक आईसीसी की बल्लेबाजी या गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में जगह नहीं बनाई थी। ऐसे में कैथरीन ब्रायस का टॉप 10 में प्रवेश करना स्कॉटलैंड क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।

उल्लेखनीय है कि 23 साल की कैथरीन को पिछले साल दिसंबर में दशक की आईसीसी महिला एसोसिएट प्लेयर का अवार्ड भी मिला था। इससे पहले कैथरीन की बहन सारा ब्रायस भी अगस्त 2019 में टी-20 महिला बल्लेबाज रैंकिंग में 14वें स्थान पर रही थी। वहीं ऑफ स्पिनर माजिद हक नवंबर 2013 में पुरुष टी-20 गेंदबाज रैंकिंग में 13वें स्थान पर रहे थे, जो स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के लिए पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग थी।

स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन 116 बनाने वाली बल्लेबाज आयरलैंड की गैबी लुईस को भी बल्लेबाजी रैंकिंग में सात स्थानों का फायदा हुआ है और वह 27वें स्थान पर पहुंच गई हैं। टी-20 महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में शैफाली वर्मा के टॉप पर रहने के अलावा भारत की स्मृति मंधाना चौथे नंबर पर बरकरार हैं। वहीं भारत की जेमिमा रोड्रिगेज नौंवे नंबर पर हैं।