अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने जयपुर हाईवे रोड पर गेगल थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर फायरिंग कर युवक को घायल करने के मामले को राज्य सरकार के दबाव में दबाने का आरोप लगाया है।
रावत ने आज पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा से मुलाकात कर यह आरोप लगाया। पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में रावत ने कहा कि कांग्रेस शासन में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता को निशाना बनाने का क्रम चल रहा है और उन्हें लगता है कि यह गोलीकांड भी ऐसी ही एक कड़ी का हिस्सा है जिसमें बड़े षड्यंत्र की बू प्रतीत होती है।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपराधियों को तुरंत पकड़ने और कोताही न बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और भाजपा से जुड़े लोगों को इंसाफ नहीं मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार रात पार्किंग को लेकर हुए झगड़े के बाद फायरिंग में घायल युवक प्रीतम यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल का भतीजा है।