अजमेर। कोरोना महामारी काल में आमजन को सुरक्षित करने के लिए वार्ड नंबर 68 में पार्षद अनीता मनीष चौरसिया की ओर से शुक्रवार को काढ़ा व मास्क तथा विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर पौधा वितरण किया गया।
चौरसिया ने कहा कि कोविड-19 संक्रामक महामारी से आमजन त्रस्त है। इससे बचाव के लिए वार्ड वासियों एवं आमजन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शिविर लगाकर सुबह 9 बजे से काढ़ा वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कोरोना वॉरियर्स के रूप में सदर कोतवाली थाने के सीआई शमशेर सिंह, वैद्य घनश्याम जोशी तथा डॉक्टर विष्णु चौधरी का विशेष सम्मान किया गया।
कोरोना काल में सेवाएं दे रहे कार्मिकों को विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर 51 पौधों का वितरण कर प्रकृति को संवारने का आहवान किया गया। कोविड-19 संक्रमण काल में ऑक्सीजन की मारामारी से सबक लेने का संदेश देते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने और पर्यावरण
बचाने का आग्रह किया।