अलवर। राजस्थान में अलवर पुलिस को आमजन से सायबर ठगी करने के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो अब तक करीब 80 लाख की ठगी कर चुके हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 27 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल, एक लैपटॉप, एक बोलेरो और एक बाइक को बरामद किया है। सहायक पुलिस अधीक्षक विकाश सांगवान ने बताया कि तीन जून को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बोलेरो एवं एक बाइक पर 10-12 बदमाश जो ओएलएक्स पर ठगी तथा ऑनलाइन सेक्स चैट करके लोगों को ब्लैकमेल करके ठगी करते हैं। वह अलवर आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना पर टेल्को चैराहे पर नाकेबंदी एवं डीएसटी टीम के प्रभारी कासम खा एवं हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद को टेल्को सर्किल पहुंचने की हिदायत दी गई। नाकेबंदी के दौरान एक बोलेरो आती हुई दिखाई दी जिसके पीछे एक बाइक भी थी। जिस पर तीन व्यक्ति बैठे हुए थे।
नाकाबंदी को देखकर बोलेरो चालक बोलेरो को गलत दिशा से मथुरा फाटक ओवरब्रिज की तरफ भगा कर ले जाने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए गाड़ी को रोक लिया। तब मौजूद व्यक्ति पुलिस के पकड़ने पर संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाए।
पुलिस के कड़ाई से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वह ऑनलाइन सेक्स चैट कर, ओलएक्स एक्स पर वाहनों को बेचने का विज्ञापन डालकर लोगों से धोखाधड़ी करते हैं। फर्जी तरीके से सिम खरीद कर लोगों को फेसबुक, व्हाट्सएप ओलेक्स एवं अन्य सोशल साइट के माध्यम से, सेना के जवान बनकर ब्लैकमेल कर ठगी का कार्य करते हैं। मौके से पुलिस ने 11 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।