जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि उसके नेता वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
श्री राठौड़ ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता कि सरकार के मंत्रियों को जिला कलेक्टरों को ज्ञापन देना पड़ रहा है। कांग्रेस, ज्ञापन देने की नौटंकी करने की बजाय कोरोना प्रबंधन पर ध्यान दे तो बेहतर है।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल कलराज मिश्र ने सैद्धान्तिक रूप से सहमत होकर कोरोना वैक्सीन की बर्बादी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की हैं जबकि राज्य की कांग्रेस सरकार सारी मर्यादाएं तोड़कर वैक्सीन पॉलिटिक्स में व्यस्त है।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल से पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी राज्य सरकार को पत्र लिखकर वैक्सीन की बर्बादी रोकने का आग्रह किया था। अब तो चेते सरकार।