जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आज कहा कि पार्टी ने वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में सेवा ही संगठन-2 के माध्यम से जरूरतमंदों की चिकित्सा, दवाई, ब्लड-प्लाज्मा, भोजन, राशन आदि मदद की और पार्टी के लोग पूरे प्रदेश में इसके लिए सक्रिय है।
डा पूनियां ने कहा कि ट्विटर हैंडल पर भी मदद मांगने पर लोगों की लगातार मदद की जा रही हैं और उनकी ट्विटर पर न केवल प्रदेश की संगठनात्मक गतिविधियों व कार्यक्रमों को लेकर सक्रियता रहती है, बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर से लेकर प्रदेश के सभी जिलों में लोगों की मदद को लेकर पूरी तरह सक्रिय रहते हैं।
उन्होंने बताया कि उनके आमेर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार देर रात एक व्यक्ति द्वारा फोटो के साथ ट्वीट कर एक बुजुर्ग व्यक्ति के लिए उनसे मदद मांगने पर संबंधित जरूरतमंद व्यक्ति का सम्पर्क सूत्र मांगकर रविवार सुबह बुजुर्ग व्यक्ति को राशन व रहने की व्यवस्था कराई गई।
उन्होंने बताया कि बुज़ुर्ग के पिछले साल कोरोनो की त्रासदी ने बेटे और पत्नी को छीना, इलाज कराने के चक्कर मे कर्ज में डूब गए, सब कुछ बिकने के बाद आमेर विधानसभा के राजावास गांव में बस स्टॉप सेल्टर को उसने अपना आशियाना बना रखा था।
उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में सेवा ही संगठन के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 1066 मण्डलों व 200 विधानसभा क्षेत्रों में सेवा कार्य किए गए, 452 वर्चुअल बैठकें कर लाखों लोगों से संवाद किया। भाजपा के सेवा कार्यों में 9 लाख 98 हजार से अधिक मास्क, भोजन के पैकेट 6 लाख 41 हजार से अधिक भोजन के पैकेट, 3 लाख 30 से अधिक राशन पैकेट वितरित किए गए।
दो गज की दूरी मास्क है जरूरी अभियान में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए 2 लाख 57 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, टीकाकरण अभियान में 2 लाख 54 हजार 10 कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई, मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान में 40872 बूथों तक सम्पर्क किया गया, वरिष्ठ एवं दिव्यांगजनों की सेवा में 93 हजार 137 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया एवं 40 हजार यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया।