मुंबई। कोविड-19 के नए मामलों में आ रही गिरावट से बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आधा फीसदी के करीब चढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।
सकारात्मक निवेश धारणा के बीच चौतरफा लिवाली होने से सेंसेक्स 228.46 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 52,328.51 अंक के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 81.40 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की छलांग लगाकर 15,751.65 अंक पर पहुंच गया। यह पहली बार 15,700 अंक के पार बंद हुआ है।
महामारी का संक्रमण कम होने से कई राज्यों में धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे तेल एवं गैस, बिजली, आईटी और टेक क्षेत्रों की कंपनियों में ज्यादा तेजी रही। दिग्गज कंपनियों की तुलना में निवेशकों ने मझौली और छोटी कंपनियों में अधिक विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 0.78 प्रतिशत चढ़कर 22,688.05 अंक पर और स्मॉलकैप 1.38 प्रतिशत की छलांग लगाकर 24,597.23 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर 4.44 प्रतिशत, एनटीपीसी का 4.07 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट का 2.78 प्रतिशत चढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.68 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.57, फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 1.36, टेक महिंद्रा में 1.34, एलएंडटी में 1.28, आईटीसी में 1.27, टीसीएस में 1.23 और एक्सिस बैंक में 1.21 फीसदी की तेजी रही। बजाज फाइनेंस का शेयर 4.43 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व का 2.67 प्रतिशत और एचडीएफसी का 1.33 प्रतिशत टूट गया।
विदेशों में अधिकतर शेयर बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में दक्षिण कोरिय कोस्पी 0.37 फीसदी, जापान का निक्केई 0.27 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.45 फीसदी की गिरावट रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.30 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.15 प्रतिशत मजबूत हुआ।
सेंसेक्स 131.33 अंक की मजबूती के साथ 52,231.38 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में कुछ समय के लिए यह लाल निशान में भी उतरा और 52,054.76 अंक तक लुढ़क गया। लेकिन दुबारा हरे निशान में लौटने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। बीच कारोबार में 52,378.69 अंक तक चढ़ने के बाद अंत में 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 52,328.51 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में जिन 3,474 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ उनमें 2,325 के शेयर बढ़त के साथ और 990 के गिरावट में बंद हुए जबकि शेष 159 कंपनियों के शेयर गत दिवस के स्तर पर ही रहे।
निफ्टी भी 54.85 अंक चढ़कर 15,725.10 अंक पर खुला। इसका ग्राफ भी करीब—करीब सेंसेक्स जैसा ही रहा। सुबह के समय यह 15,678.10 अंक तक उतर गया था। दोपहर बाद 15,773.45 अंक तक चढ़ने के बाद पिछले सत्र के मुकाबले 0.52 प्रतिशत उपर 15,751.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 33 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और शेष 17 में गिरावट रही।