जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी भवन में मंगलवार को आग लगने से कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है और तीर्थयात्रा भी सुचारू रूप से जारी है।
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रमेश कुमार ने बताया कि भवन में दोपहर बाद करीब 4 बजे आग लगी। उन्होंने बताया कि दमकल वाहनों की मदद से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और इस दौरान काई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है और यात्रा में भी कोई बाधा नहीं आई है। कुमार ने कहा किे तीर्थयात्रा सुचारू रूप से जारी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भवन में रिसेप्शन क्रमांक-4 के समीप काउंटिंग सेंटर में आग लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम दमकलों और श्राइन बोर्ड कर्मचारियों तथा अर्द्धसैनिक बल के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे, और आग पर काबू पाया। आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के घायल होने अथवा बड़े नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।
कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी से यहां आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में गिरावट आई है, लेकिन अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इनके आंकड़े बढ़े हैं। वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान 16 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने माता वैष्णो देवी मंदिर आये और यहां पूजा-अर्चना की।