जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के शुक्रवार को नये मामले कम होकर पांच सौ से नीचे पहुंच गए वहीं प्रदेश में अब इसके दस हजार से कम मरीज रह गए। हालांकि इससे 27 मरीजों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में 92 मामलों की कमी आने से इनकी संख्या काफी दिनों बाद पहली बार पांच सौ से कम 446 दर्ज की गई। हालांकि इससे मरने वालों में गुरुवार से चार मौतें अधिक होने से आज मृतकों की संख्या 27 दर्ज की गई।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 49 हज़ार आठ हो गई। अब तक नौ लाख 31 हज़ार 186 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 1475 मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 9023 पर आ गई।
नये मामलों में सर्वाधिक 115 मामलें राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। अलवर में 51 नये मामलें दर्ज किए गए। 31 जिलों में 50 से कम नये मामलें दर्ज किए गए। जिनमें 21 जिलों में नए मामलों की संख्या दस से कम तथा 13 जिलों में पांच से कम नए मामले सामने आए।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 27 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 8799 पहुंच गई। इनमें हनुमानगढ़ में पांच, जयपुर एवं बीकानेर में चार-चार, अलवर, बाडमेर एवं डूंगरपुर में दो-दो, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, सीकर एवं कोटा में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई। राज्य में अब तक एक करोड़ 11 लाख 15 हज़ार 45 लोगों के नमूने लिए गए।