बीकानेर। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के बच्चों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब ये तय करेंगे कि वैक्सीन किसे लगनी चाहिए।
उर्जा मंत्री बीडी कल्ला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रहे हैं कि टीकाकरण की नीति बहुत गलत है, टीका सबसे पहले किसे लगाया जाता है? बच्चों को लगाया जाता है। बच्चे अभी तक बचे हुए हैं। इन्होंने [केंद्र] सबसे पहले बूढ़ों को टीका लगाया है। बूढे लोगों को मैंने खुद कहते सुना है कि मैं 80 साल का हो गया, 85 साल का हो गया हमारा क्या है, मेरे पोते को लगाओ, बेटे को लगाओ। इनकी जिंदगी बचानी जरूरी है, मैं मर जाऊंगा तो कोई बात नहीं है कोरोना से भावी पीढ़ी को बचाओ।
इस पर शेखावत ने कल्ला पर निशान साधते हुए ट्वीट करते हुए पोस्ट किया कि वैक्सीन की खरीद से लेकर बर्बादी तक, लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाली हर तरह की राजनीति करने के बाद इनका अगला कदम बच्चे, बूढ़े और जवान में किसको लगनी चाहिए और किसको नहीं पर टिक गया है।