दुबई। न्यूज़ीलैंड एजबस्टन में इंग्लैंड को चौथे दिन सुबह के सत्र में रविवार को आठ विकेट से पराजित कर टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंच गया है।
न्यूज़ीलैंड की इंग्लैंड में 1999 के उपरान्त 22 वर्षों के लम्बे अंतराल के बाद यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है। न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 38 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने 10.5 ओवर में दो विकेट पर 41 रन बनाकर हासिल कर लिया।
कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने मैच विजय नाबाद 23 रन बनाए और अपनी पारी के दौरान 4000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह नौंवें कीवी बल्लेबाज बन गए।
मैट हेनरी को दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और ओपनर डेवोन कॉनवे को सीरीज में 306 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।