अजमेर। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1309वे बलिदान वर्ष के उपलक्ष्य में सात दिवसीय आयोजन के क्रम में रविवार को आनलाइन देशभक्ति एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
संयोजक मोहन कोटवाणी ने बताया कि सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में स्कूल व कालेज के छात्र छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। जूनीयर वर्ग में स्कूली तथा सीनीयर वर्ग में कालेज में पढ़ने वाले प्रतिभागियों ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर भेजे।
प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों में धरती की शान तू, भारत की जान तू…, तेरी मिट्टी में मिल जावां…, ऐ वतन वतन आबाद रहे तू…, चन्दन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है… जैसे प्रेरणादायी देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दी। आभा भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 16 जून को प्रकाशित किया जाएगा।