ब्यावर/अजमेर। अजमेर जिले के ब्यावर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पकड़े गए रिश्वत दलालों के बाद कांग्रेसियों ने भाजपा बोर्ड को घेरते हुए आज उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
ब्यावर नगर परिषद से जुड़े दो पार्षदों के दलालों को बीते दिनों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार करने के मामले के बाद कांग्रेस ने भाजपा बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए परिषद में अधिकारियों की भूमिका की जांच कराने की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी रामप्रकाश को एक ज्ञापन दिया।
ब्यावर से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव पारस पंच ने आरोप लगाया कि भाजपा बोर्ड के राज में शहर का विनाश हो रहा है, अवैध निर्माण व कब्जों के चलते सौंदर्य प्रभावित हो रहा है। सभापति सहित अन्य अपना स्वार्थ साधने मे व्यस्त हैं और यहां लोगों के काम कराने के लिए दलाल सक्रिय है जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाकर जनता को न्याय दिलाया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा ने भी दो टूक कहा कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार मंजूर नहीं होगा।
इधर, अजमेर में भी आम आदमी पार्टी के सदस्य निलेश बुरड़ के नेतृत्व में ब्यावर रिश्वत मामले में जिलाधीशालय स्थित उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देते हुए दोषी पार्षदों को भी गिरफ्तार करने की मांग की।