ब्रासीलिया। ब्राजील ने शनिवार को कोरोना मृतकों के पांच लाख के गंभीर आंकड़े को पार कर लिया। मृतकों के मामले में पूरे विश्व में ब्राजील का स्थान अमरीका के बाद दूसरा है।
इस बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि धीमी टीकाकरण और सर्दियों की शुरुआत के कारण देश में कोरोना का प्रकोप और खराब हो सकता है।
राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने सार्वजनिक रूप से सामाजिक दूरी अपनाने और मास्क पहनने जैसे उपायों को वापस लेने से इनकार कर दिया है, इसके बावजूद कोरोना वायरस का प्रसार जारी है। यहां तक कि कांग्रेस सरकार की महामारी से निपटने के उपायों की जांच कर रही है।
स्वास्थ्य संस्थान फियोक्रूज़ का कहना है कि देश में स्थिति ‘गंभीर’ है क्योंकि वे अभी तक केवल 15 फीसदी वयस्कों को पूरी तरह से टीका लगाने में कामयाब रहे हैं।
विपक्ष ने राष्ट्रपति पर राजनीतिक कारणों से टीकों की खरीद में देरी जैसे स्वास्थ्य मुद्दे के बजाय एक राजनीतिक समस्या के रूप में स्थिति को संभालने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने (बोल्सोनारो ने) लगातार महामारी की गंभीरता को कम किया है।