अलवर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के आज अलवर जिले के खेड़ली पहुंचने पर कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया।
पायलट यहां करीब 20 मिनट रुके। दोनों के बीच किस बात पर चर्चा हुई है इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है वर्तमान हालातों को लेकर राजनीतिक चर्चा हुई।
इसके बाद पायलट समीपवर्ती समूची गांव पहुंचे। जहां शहीद शेर सिंह जाटव के परिजनों से मिले और पुष्पांजलि अर्पित की और परिवारजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने इस मौके पर शहीद के दोनों बेटों से चर्चा की और सारी जानकारी ली।
शहीद के परिजनों ने इस अवसर पर पायलट को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें शेर सिंह जाटव को शहीद का दर्जा देने एवं उसके पुत्र को सरकारी नौकरी देने एवं सहायता राशि देने की मांग की गई।