अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को पेट्रोल पंप पर अनियमितता के मामले में रिश्वतखोरी का जो खुलासा किया, उससे जुड़ी कार्यवाही को अजमेर में भी अंजाम दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जयपुर में धरपकड के बाद अजमेर एसीबी की टीम ने एचपीसीएल कंपनी के पूर्व में यहां कार्यरत सेल्स मैनेजर अजय सिंह के पंचशील नगर स्थित आवास पर दबिश दी लेकिन मकान पर ताला होने से कोई तथ्य नहीं जुटाए जा सके।
ब्यूरो की सीआई मीना ने दल के साथ अजय सिंह के पंचशील स्थित आवास पर पहुंचकर कार्यवाही करनी चाही लेकिन घर पर ताला होने एवं अजय सिंह तथा परिजनों के नहीं मिलने से कार्यवाही अंजाम तक नहीं पहुंच सकी और ब्यूरो ने मकान को सील कर वहां नोटिस चस्पा कर दिया। अजय सिंह का हाल ही में गुडगांव ट्रांसफर हुआ है।
ब्यूरो की टीम परिवार वालों के आने के बाद ही मकान की तलाशी लेकर तथ्य जुटाएगी। क्षेत्र वासियों से पता चला है कि अजय सिंह कई दिनों से यहां नहीं है। उल्लेखनीय है कि ब्यूरो ने रविवार को जयपुर में एचपीसीएल के कोटा एरिया मैनेजर राजेश सिंह व दलाल किशन विजय को दो लाख रुपए की रिश्वत राशि के साथ दबोचा है।
HPCL का कोटा एरिया मैनेजर घूस लेते अरेस्ट, ACB ने दलाल को भी दबोचा