अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में नाबालिग मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने चंद घंटों में ही हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली।
पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने बताया कि ग्यारह वर्षीय मासूम के साथ बलात्कार के बाद पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात में आरोपी होकरा निवासी सुरेंद्र उर्फ संटू रावत (26) को बूढ़ा पुष्कर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी मजदूरी का काम करता है और बीती रात शराब के नशे में पहले बलात्कार और फिर हत्या जैसा कृत्य किया। उन्होंने दावा किया पुलिस की विशेष टीमों, साइबर सेल, डॉग स्क्वायड के सामूहिक प्रयासों से बारह घंटे की भीतर ही वारदात का खुलासा किया जा सका।
उन्होंने इसके लिए पुलिस के सक्रिय प्रयासों की तारीफ भी की। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि तीर्थनगरी पुष्कर में हुए इस जघन्य दुष्कर्म व हत्या के समाचार आग की तरह सत्ता के गलियारों तक पहुंच गए।
उसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठार ने भी पुलिस अधीक्षक को हत्यारे को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।
शातिर चोर अरेस्ट
अजमेर दरगाह थाना पुलिस ने मुंबई क्राइम ब्रांच की सूचना पर मुंबई के शातिर चोर साबिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए चोर की मुंंबई पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
साबिर मुम्बई के एक मंदिर से लाखों रुपए की चोरी का आरोपी है और वारदात के बाद से ही फरारी काट रहा था। मुंबई क्राइम ब्रांच की सूचना पर दरगाह थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 हजार रुपए नगद भी जब्त किए है।
मुम्बई पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। आरोपी का एक और साथी है जो फिलहाल फरार चल रहा है। मुम्बई पुलिस अजमेर के लिए रवाना हो गई है जो आरोपी को अपने साथ ले जाएगी।