Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में आज 27 टीकाकरण केन्द्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में आज 27 टीकाकरण केन्द्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन

अजमेर में आज 27 टीकाकरण केन्द्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन

0
अजमेर में आज 27 टीकाकरण केन्द्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन

अजमेर। कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गुरूवार को अजमेर शहर में 27 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. केके सोनी ने बताया कि अजमेर शहर में कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 13 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविशील्ड एवं 14 स्वास्थ्य केन्द्र पर कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं।

गुरूवार को 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग की कोविशील्ड की प्रथम डोज, कोवैक्सीन की दोनों डोज तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर 18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक दोनों आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिए आन द स्पाॅट वैक्सीनेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

अजमेर शहर में ये हैं वैक्सीनेशन सेन्टर

डाॅ. सोनी ने बताया कि गुरूवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग की प्रथम डोज तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की दोनों डोज के लिए शहरी स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटडा, गढ़ी मालियान, कस्तूरबा, पहाडगंज, जेपी नगर मदार, अंदरकोट तथा जेएलएन हाॅस्पीटल, सैटेलाईट हाॅस्पीटल एवं रेलवे डिवीजनल हाॅस्पीटल सहित 11 टीकाकरण केन्द्र शामिल है। इन टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।

इसी प्रकार 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग की दोनों डोज तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की दोनों डोज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वैशाली नगर, श्रीनगर रोड़, गुलाबबाड़ी, अजय नगर, डिग्गी बाजार, रामनगर, रामगंज, पहाड़गंज, पंचशील, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी तथा जेएलएन हाॅस्पीटल, सैटेलाईट हाॅस्पीटल सहित 12 टीकाकरण केन्द्र शामिल है। इन टीकाकरण केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगाई जाएगी।

रेलवे कार्मिकों व परिजनों के लिए वैक्सीनेशन सेन्टर

डाॅ. सोनी ने बताया कि दोनों आयु वर्गो के लिए गुरूवार को हैल्थ यूनिट जीएलओ एवं हैल्थ रेलवे स्टेशन पर कोवैक्सीन तथा हैल्थ यूनिट लोको वर्कशाॅप एवं हैल्थ यूनिट कैरिज वर्कशाॅप पर कोविशील्ड टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। रेलवे कार्मिकों व उनके परिजनों के लिए यहां वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज उपलब्ध करवाई गई है।

उन्होंने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की द्वितीय खुराक का टीकाकरण कराने के लिए प्रथम व द्वितीय खुराक में 84 दिन का अन्तराल आवश्यक है। इस अनुसार ही पात्र व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक का टीका लगाया जाएगा। कोरोना का टीका लगाने के बाद भी मास्क अवश्य लगाएं और कोविड-19 से बचाव के सारे उपायों का पालन करें।