कोटा। राजस्थान के भीलवाड़ा के एक व्यवसाई के कोटा आकर आत्महत्या करने के मामले में आज मृतक के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उसके परिवारजनों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भीलवाड़ा के एक जाने-माने व्यवसाय प्रकाश चंद पोखरन में कल कोटा पहुंचने के बाद अपने सेलफोन से शाम को घर वालों को सूचित किया कि वह यहां एक होटल में ठहरा है और आत्महत्या करने जा रहा।
प्रकाश चंद के इस फोन कॉल से उनके घरवालों उस होटल का नाम नहीं बताया जिसमें वह ठहरा है। इस सूचना के बाद सारे घर वाले घबरा गए और उन्हें तत्काल कोटा पुलिस को सूचना करके किसी अनहोनी को टालने का आग्रह किया।
पुलिस के उच्चाधिकारियों के कहने पर नयापुरा थाना पुलिस ने अपने इलाके के होटलों को तलाश करना शुरू किया क्योंकि अपने परिजनों को फोन पर उसने आत्महत्या करने की सूचना देने से पहले होटल का नाम नहीं बताया था और पुलिस को आशंका थी कि वह भीलवाड़ा से आने के बाद नयापुरा की बस स्टैंड के पास ही किसी होटल में ठहरा है।
पुलिस ने इसके बाद तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए समूचे इलाके में स्थित होटलों में प्रकाश चंद के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश थी जो आखिरकार एक होटल के कमरा नंबर 206 पर आकर खत्म हुई जो अंदर से बंद था। होटल स्टाफ की मदद से कमरा खुलवाने पर व्यापारी प्रकाश चंद मरा पडा मिला। उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
पुलिस ने तत्काल उसके परिवारजनों को सूचना दी और शव को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया जहां आज पोस्टमार्टम के बाद में आपराधिक मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी इस व्यापारी के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।