जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने महिला पार्षद के साथ उनकी कथित टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि झूठ, नफ़रत और द्वेष की राजनीति करके जनता को असली मुद्दों से भटकाना भाजपा के खून में है।
डोटासरा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि झूठ, नफ़रत और द्वेष की राजनीति करके जनता को असली मुद्दों से भटकाना राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा के खून में है।
उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां को इंगित करते हुए कहा कि ऐसी ओछी और नफ़रत वाली राजनीति से परहेज़ करना चाहिए। उन्होंने अपने ट्वीट में पार्षद अंजनी खत्री का वीडियों भी पोस्ट किया जिसमें वह कह रही हैं कि ऐसा कुछ नहीं हुआ हैं और डोटासरा उनके भाई है, उन्होंने मुझे बुलाकर बात की हैं और मेरी बात को सुना हैं।
पार्षद ने कहा कि कुछ लोग उनकी बात को उछाल कर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश की हैं जो उचित नहीं हैं। इस तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि डोटासरा उनके सम्मानीय नेता हैं और उनका आदर करती हैं, वह जो आदेश देंगे वह उनकी पालना करेंगी।
जगजाहिर हैं कांग्रेस की महिला विरोधी विचारधारा : सतीश पूनियां