जम्मू। जम्मू -कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने रविवार को पांच किलो त्वरित शक्तिशाली विस्फोटक की बरामदगी के बाद कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी को आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए विस्फोटकों की खेप दी गई थी।
डीजीपी सिंह ने कहा कि जम्मू पुलिस ने पांच से छह किलाे आईईडी बरामद किया। यह लश्कर के आतंकवादियों से मिला और इसे भीड़भाड वाले स्थान पर लगाया जाना था। उन्होंने कहा आईईडी की बरामदगी से एक बड़ा आतंकवादी हमला होने से टल गया।
पुलिस प्रमुख ने कहा कि पूछताछ के दौरान संदिग्ध को पकड़ लिया गया और इस मामले में और भी संदिग्धों के पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ जम्मू हवाई अड्डा क्षेत्र में हुए विस्फोटों की जांच पर भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू हवाई क्षेत्र में दोनों धमाकों में ड्रोन के जरिए विस्फोटक सामग्री गिराने की आशंका जताई गई है।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जम्मू के सतवारी पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
जम्मू पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके नरवाल में एक आतंकवादी को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार कर एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की घटना को नाकाम कर दिया है। विशेष अभियान समूह की टीम ने शनिवार शाम को विस्फोटक के साथ एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आतंकवादी को प्रमुख शॉपिंग मॉल के पास से हथियार, गोला-बारूद और पांच किलो आईईडी के साथ गिरफ्तार किया गया।