भरतपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भरतपुर जिले के रूपवास में स्थित खनिज अभियंता कार्यालय में वरिष्ठ सहायक को मंगलवार को 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की भरतपुर इकाई में शिकायत की कि उसके परिजन की सिलिकोसिस बीमारी से मृत्यु होने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली तीन लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत कराने की एवज में खनिज अभियंता कार्यालय, रूपवास में वरिष्ठ सहायक लखन सिंह उससे 15 प्रतिशत कमीशन के रूप में 45 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो की भरतपुर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया तो सत्यापन के दौरान ही लखन सिंह ने परिवादी से नौ हजार रुपए ले लिए। इस पर शिकायत की पुष्टि हो गई।
सोनी ने बताया कि इसके बाद पुलिस निरीक्षक श्रवण कुमार की अगुवाई में ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर लखन सिंह को परिवादी से 21 हजार रुपए लेते दबोंच लिया। ब्यूरो की आगे कार्रवाई जारी है।