जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के बुधवार को सौ नये मामले सामने आये वहीं इससे तीन लोगों की और मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये मामलों में 21 मामलों की कमी आई।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 52 हज़ार 422 हो गई। अब तक नौ लाख 42 हज़ार 30 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में बुधवार को 191 मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 1471 रह गई। राज्य में अब कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर 98.91 प्रतिशत पहुंच गई।
नये मामलों में सर्वाधिक 43 मामले अलवर में सामने आए जबकि राजधानी जयपुर में 15 नए मामले सामने आए। राज्य के 16 जिलों में दस से कम नए मामले दर्ज किए गए जबकि 15 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।
राज्य में पिछले 24 घंटों में जयपुर, अलवर एवं बांसवाड़ा में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 8921 पहुंच गई। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 18 लाख 68 हज़ार 693 लोगों के नमूने लिए गए।