Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IMA sirohi organised plantation programme in sirohi on Doctors day - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों ने किया पौधरोपण

डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों ने किया पौधरोपण

0
डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों ने किया पौधरोपण
सिरोही में डॉक्टर्स डें पर आईएमए के तत्वावधान में पौधरोपण करते चिकित्सक।
सिरोही में डॉक्टर्स डें पर आईएमए के तत्वावधान में पौधरोपण करते चिकित्सक।
सिरोही में डॉक्टर्स डें पर आईएमए के तत्वावधान में पौधरोपण करते चिकित्सक।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर आईएमए सिरोही के द्वारा पौधरोपण किया गया। वहीं शाम को कर्तव्य निर्वहन में ओरण न्यौछावर करने वाले चिकित्सको की श्रध्दांजलि अर्पित की गई।

रीको में पौधरोपण के दौरान डॉ बी सी रॉय को याद करते हुये पीएमओ डॉ अश्विन मौर्य साहब ने कहा कि आज  डॉ बी सी रॉय साहब की जयंती और पुण्य तिथि एक साथ है । भारत रत्न से सम्मानित बी सी रॉय का राष्ट्र के प्रति बहुत बड़ा योगदान राष्ट्र रहा है ।

उन्होंने गरीब मरीजों के हित मे बहुत सारे काम किये। आईएमए और नेशनल मेडिकल काउंसिल की स्थापना में बहुत बड़ी भूमिका रही है। उन्होने बताया कि वे बंगाल के मुख्यमंत्री भी रहे।
आईएमए सिरोही के संरक्षक डॉ अनिल चौधरी ने IMA को मजबूत करने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि चिकित्सक दिवस पर सभी चिकित्सकों को जनता में स्वाथ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देना चाहिये ।

सिरोही में डॉक्टर्स डे पर कर्तव्य पथ पर प्राण न्यौछावर करने वाले चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते चिकित्सक।
सिरोही में डॉक्टर्स डे पर कर्तव्य पथ पर प्राण न्यौछावर करने वाले चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते चिकित्सक।

डॉ निहाल सिंह ने सभी चिकित्सको से आव्हान किया कि उन्हें हर तरह से रोगी को भगवान समझ कर सेवा करनी चाहिये ।
सारणेश्वर रीको औद्योगिक क्षेत्र मेम पौधरोपण के दौरान पीएमओ, आईएमए संरक्षक, आईएमए सिरोही अध्यक्ष डॉ राजेश मालवीय, सचिव डॉ शक्तिसिंह, डॉ मुकेश मीणा, डॉ दिलराज मीणा, डॉ हनुवंत सिंह, जगदीश सुथार, फूलचंद सुथार उपस्थित थे।इस दौरान किये गए समस्त पौधों की बड़े होने तक सम्भाल कोषाध्यक्ष डॉ भंवरलाल बिश्नोई द्वारा निजी रूप से की जाएगी । आईएमए सचिव ने आभार जताया।
शाम को जिला चिकित्सालय प्रांगण में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले चिकित्सको और चिकित्साकर्मियों को मोमबत्ती जलाकर श्रध्दांजलि अर्पित की गई।