कोहिमा। नागालैंड के विधायक और सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सलाहकार तोशी वुंगतुंग का गुरुवार को नई दिल्ली में निधन हो गया, जहां उनका कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज चल रहा था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नागालैंड सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क, एससीईआरटी और ग्राम रक्षक सलाहकार तोशी वुंगतुंग के आज नयी दिल्ली में निधन की घोषणा की है। वह 57 वर्ष के थे।
मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने वुंगतुंग के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह नागा समुदाय के एक उत्कृष्ट और दूरदर्शी नेता थे तथा नागा परिवार के बेहतर और शांतिपूर्ण भविष्य के लिए लगातार प्रयासरत थे।
उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों, विशेष रूप से श्री वुंंगतुंग की पत्नी लिपोकला वुंगतुंग के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और सर्वशक्तिमान ईश्वर से उन्हें दुःख के समय में शक्ति और सांत्वना प्रदान करने की कामना की।
नागालैंड में गृह विभाग के प्रधान सचिव गृह अभिजीत सिन्हा ने जानकारी दी है कि श्री वुंगतुंग का पार्थिव शरीर शुक्रवार को दीमापुर पहुंचेगा। एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार वुंगतुंग का पार्थिव शरीर कल शाम चार बजे अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दीमापुर के पुराना बाजार स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा।
शनिवार को सुबह 8 बजे उनके आवास पर ही राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस बीच, नागालैंड के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने वुंगतुंग के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।