अजमेर/नसीराबाद। भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना की गौरवशाली जीत के पचास वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्वर्णिम विजय वर्ष उत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रवाना की गई विजय ज्योति यात्रा आज राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद छावनी पहुंची।
यात्रा का नसीराबाद में स्टेशन कमांडर बिग्रेडियर समीर कौशल ने अन्य सैन्य अधिकारियों एवं सैन्य कार्मिकों के साथ स्वागत किया। स्वागत समारोह में उपस्थित लोगों को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में युद्ध की मुख्य बातों को ताजा करते हुए युद्ध में शहीद जवानों को श्रद्धान्जलि अर्पित की र्गइ। इस मौके सेवानिवृत्ति सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया गया।
इससे पहले गुरुवार को विजय ज्योति यात्रा अजमेर पहुंची जहां कैन्टोंमेंट सैन्य स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में युद्ध में भाग लेने वाले सेवानिवृत्त कैप्टन नरपत सिंह शेखावत को सम्मानित किया गया। इस युद्ध में भारतीय सेना के आगे 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने घुटने टेक दिए और हथियार डाल समर्पण कर दिया था।
मोदी की पहल पर केन्द्र सरकार युद्ध में ऐतिहासिक एवं शानदार जीत को यादगार बनाने के लिए 16 दिसंबर 2021 तक स्वर्णिम विजय वर्ष मना रही है। इसके तहत मोदी ने गत वर्ष 16 दिसंबर को दिल्ली से ‘विजय ज्योति यात्रा’ को रवाना किया था जो एक साल की अवधि में पूरे देश के छावनी क्षेत्रों का भ्रमण कर नई दिल्ली में ही पूरी होगी।