Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अलवर : डाक अधीक्षक छह हजार रूपए की रिश्वत लेते अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar अलवर : डाक अधीक्षक छह हजार रूपए की रिश्वत लेते अरेस्ट

अलवर : डाक अधीक्षक छह हजार रूपए की रिश्वत लेते अरेस्ट

0
अलवर : डाक अधीक्षक छह हजार रूपए की रिश्वत लेते अरेस्ट

अलवर। राजस्थान के अलवर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्रतिनियुक्ति समाप्ति के आदेश जारी करवाकर कार्यमुक्त करने की एवज में छह हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए डाक अधीक्षक मनोज कुमार सैनी को आज रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि परिवादी महमूद अली हाल ग्रामीण डाक सेवक शाखा डाकपाल मिलकपुर तुर्क उप डाकघर टपूकड़ा जिला अलवर ने ब्यूरो में परिवाद पेश कर बताया कि उसको वर्तमान में अलवर उत्तर उपखंड द्वितीय अलवर के अधीन प्रतिनियुक्ति पर शाखा डाकपाल मिलकपुर तुर्क उप डाकघर टपूकड़ा जिला अलवर पर लगाया हुआ है।

उक्त पद पर अन्य कार्मिक का पद स्थापन होने से परिवादी महमूद अली को उसके मूल पद स्थापन स्थान उप डाकघर बहादरपुर उपखंड अलवर उत्तर के लिए कार्य मुक्त करवाने हेतु सहायक अधीक्षक उपखंड उत्तर अलवर से प्रतिनियुक्ति समाप्ति के आदेश जारी करवा कर कार्यमुक्त करने की एवज में आरोपी मनोज कुमार सैनी डाक अधिदर्शक अलवर उत्तर कार्यालय सहायक अधीक्षक डाकघर उपखंड अलवर उत्तर द्वारा 15 हजार रूपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

इस पर ब्यूरो द्वारा एक जुलाई को रिश्वत की मांग का गोपनीय सत्यापन करवाने पर उक्त आरोपी मनोज कुमार सैनी द्वारा 15 हजार रूपए की रिश्वत की मांग पर परिवादी के निवेदन पर 12 हजार रूपए में रिश्वत का सौदा तय हुआ। इस मामले की पुष्टि हुई।

जिस पर आज अग्रिम ट्रैप कार्रवाई का आयोजन किया जा कर आरोपी मनोज कुमार सैनी डाक अधिदर्शक द्वारा यादव पेट्रोल पंप के सामने राजगढ़ रोड अलवर स्थित बंसीवाला पवित्र भोजनालय पर परिवादी से छह हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।