अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सूफी संत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजरी लगाने के लिए आए जायरीनों को रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के कारण दरगाह नहीं जा पाने से मायूस होकर लौटना पड़ा है।
राजस्थान के अलावा देश के कई राज्यों से अजमेर पहुंचे जायरीनों ने विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं एवं दरगाह के नजदीक ही गेस्ट हाउस में पड़ाव डाल रखा है और वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद दरगाह के मुख्य बाजारों में चहल कदमी कर रहे हैं। हालांकि दरगाह मार्ग के दिल्ली गेट पर पुलिस तैनात हैं। साथ ही दरगाह के मुख्य निजाम गेट पर भी सख्ती है जिसके चलते किसी को दरगाह में प्रवेश नहीं है।
बाहर से आए जायरीनों का कहना है कि उन्हें वीकेंड कर्फ्यू की क़ोई जानकारी नहीं है और वे नवाज की बारगाह में हाजिरी लगाने आए है। दरगाह खुलने के बाद जायरीनों की आवक में तेजी से वृद्धि हुई है।