जयपुर/अजमेर। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन के मंगलवार को जयपुर दौरे से एक बार फिर सियासी माहौल गर्मा गया है। मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की भी सुगबुगाहट के बीच अजमेर विकास प्राधिकरण में चैयरमेन पद पर नियुक्ति के लिए अजमेर के माली समाज की ओर से खुलकर दावेदारी पेश की गई।
माकन के जयपुर आने की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस ओबीसी विभाग अजमेर से जुडे नेताओं ने उनसे मिलकर एडीए की कुर्सी इस बार पिछडा वर्ग से जुडे किसी नेता को सौंपे जाने की वकालात की।
कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सेन तथा ओबीसी विभाग अजमेर के जिलाध्यक्ष महेश चौहान के नेतृत्व में माली महासभा प्रदेशाध्यक्ष छुट्टनलाल सैनी, ओबीसी विभाग अजमेर के महामंत्री आनंद प्रकाश भामा, माली महासभा के प्रदेश सचिव हेमराज सिसोदिया, कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान सचिव बालमुंकंद टांक, वार्ड 14 से कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, ओबीसी विभाग अजमेर के संयोजक मामराज सेन ने माकन तथा प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से आमने सामने मुलाकात कर एडीए चैयरमेन की कुर्सी पर नियुक्ति बाबत ज्ञापन सौंपा।
ओबीसी विभाग अजमेर के अधिकतर नेताओं की राय थी कि राजनीतिक नियुक्तियों में प्रतिनिधित्व देकर भाजपा माली समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती रही है। प्रदेश में सत्ता पर काबिज कांग्रेस के लिए इस बार मौका है कि वह माली समाज की अहमियत को समझे तथा उन्हें उचित अवसर प्रदान करे। महेश चौहान ने तो मौके पर ही एडीए चैयरमेन की कुर्सी पर दावेदारी जताते हुए माकन को अपना बायोडेटा भी सौंपा।