Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मोदी सरकार ने बनाया सहकारिता मंत्रालय - Sabguru News
होम Delhi मोदी सरकार ने बनाया सहकारिता मंत्रालय

मोदी सरकार ने बनाया सहकारिता मंत्रालय

0
मोदी सरकार ने बनाया सहकारिता मंत्रालय

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने सहकार से समृद्धि के विजन को साकार करने के लिए नए मंत्रालय सहकारिता मंत्रालय का सृजन किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए सहकारिता मंत्रालय बनाने की घोषणा की थी।

यह मंत्रालय देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए एक अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा मुहैया कराएगा। यह सहकारिता की जड़े मजबूत करेगा और इसकी पहुंच जमीनी स्तर पर लोगों तक बनाएगा।

हमारे देश में सहकारिता आधारित आर्थिक विकास मॉडल बहुत प्रासंगिक है जिसमें हर सदस्य जिम्मेदारी की भावना से काम करता है।

यह मंत्रालय सहकारी संघों के लिए व्यापार में सुगमता की प्रक्रिया को दुरुस्त करेगा तथा इससे बहु राजकीय सहकारी मंचों का विकास होगा

इस मंत्रालय के सर्जन से केंद्र सरकार ने समुदाय आधारित विकासोन्मुखी साझेदारी के लिए प्रतिबद्धता को पुख्ता किया है। साथ ही इससे बजट में सहकारिता मंत्रालय के सर्जन से संबंधित सरकार की घोषणा को भी अमलीजामा पहनाया गया है।