अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज नसीराबाद में अजमेर विद्युत वितरण निगम के एक तकनीकी सहायक को ग्यारह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की निरीक्षक मीरा बेनीवाल ने बताया कि गांव देवला की डांग परिवादी अलादीन अपनी निर्माणाधीन दुकानों पर फर्श की घीसाई की मशीन व कुएं पर लगे कनेक्शन से ली जा रही बिजली की लाइन ले रखी थी। आरोपी तकनीकी सहायक महेन्द्र सिंह रावत ने बिजली चोरी करते हुए फोटो खींच ली थी तथा इन फोटो को डीलीट करने तथा वीसीआर नहीं भरने की एवज में 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। बाद में 11 हजार रुपए में मामला रफा दफा करने को सहमत हो गया।
उन्होंने बताया कि परिवादी की शिकायत का सत्यापन करने के बाद ब्यूरो ने अपना जाल बिछाया और तकनीकी सहायक को परिवादी से ग्यारह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई के दल में हेड कांस्टेबल युवराज सिंह, कांस्टेबल कैलाश चारण, श्योपाल, शिव सिंह, त्रिलोक सिंह तथा सुरेश शामिल रहे।