जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वह संगठन का ऋणी है जिसने उन्हें नेतृत्व के योग्य बनाया।
डा सतीश पूनियां ने एबीवीपी की स्थापना के मौके पर आज यह बात कही। उन्होंने एबीवीपी को ज्ञान शील एकता के मंत्र के साथ संगठन, रचना और संघर्ष की नीति से देश के युवा नेतृत्व को गढ़ने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बताते हुए इसकी स्थापना दिवस की उसके कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं संगठन का सदैव ऋणी हूं जिसने मुझे पोषित करके नेतृत्व के योग्य बनाया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एबीवीपी को देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्र चेतना से जोड़ने वाले अनुशासित एवं प्रगतिशील छात्र संगठन बताते हुए इसकी स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। राजे ने नवभारत के निर्माण में एबीवीपी की सेवाएं यूं ही निरन्तर जारी रहने की कामना की।
विधानसभा में नेेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ तथा अन्य कई भाजपा नेताओं ने भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर उसके सभी युवा कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।